Keyboard
की-बोर्ड (Keyboard) की-बोर्ड कंप्यूटर का एक पेरिफेरल है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता हैं| की-बोर्ड को टेक्स्ट तथा कैरेक्टर इनपुट करने के लिये डिजाइन किया गया हैं| भौतिक रूप से, कंप्यूटर का की-बोर्ड आयताकार होता हैं| इसमें लगभग 108 Keys होती हैं| की-बोर्ड में कई प्रकार की कुंजियाँ (Keys) होती है जैसे- अक्षर (Alphabet), नंबर (Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function Key), एर्रो की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं| हम की-बोर्ड की संरचना के आधार पर इसकी कुंजियो को छ: भागो में बाँट सकते है- 1. एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys) 2. न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad) 3. फंक्शन की (Function Keys) 4. विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys) 5. मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys) 6. कर्सर कुंजियाँ (Curser Keys) • एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys) Alphanumeric Keys की-बोर्ड के केन्द्र में स्थित होती हैं| Alphanumeric Keys में Alphabets (A-Z), Number (0-9), Symbol (@, #, $, %, ^, *, &, +, !, = ), होते हैं| इस खंड में अंको,