Posts

Showing posts from July, 2023

Keyboard

Image
की-बोर्ड (Keyboard) की-बोर्ड कंप्यूटर का एक पेरिफेरल है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता हैं| की-बोर्ड को टेक्स्ट तथा कैरेक्टर इनपुट करने के लिये डिजाइन किया गया हैं| भौतिक रूप से, कंप्यूटर का की-बोर्ड आयताकार होता हैं| इसमें लगभग 108 Keys होती हैं| की-बोर्ड में कई प्रकार की कुंजियाँ (Keys) होती है जैसे- अक्षर (Alphabet), नंबर (Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function Key), एर्रो की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं| हम की-बोर्ड की संरचना के आधार पर इसकी कुंजियो को छ: भागो में बाँट सकते है- 1. एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys) 2. न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad) 3. फंक्शन की (Function Keys) 4. विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys) 5. मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys) 6. कर्सर कुंजियाँ (Curser Keys) • एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys) Alphanumeric Keys की-बोर्ड के केन्द्र में स्थित होती हैं| Alphanumeric Keys में Alphabets (A-Z), Number (0-9), Symbol (@, #, $, %, ^, *, &, +, !, = ), होते हैं| इस खंड में अंको,

कंप्यूटर क्या होता है What Is Computer ?

Image
  कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स (electronics)   मशीन है जो अपनी मैमरी ( memory)  में स्टोर प्रोग्राम के अनुसार काम करता है।   यह इनपुट( Input) लेता है और तय नियमो के अनुसार प्रोसेस ( Process) करके परिणाम ( Results) देता है https://www.djcsm.co.in/ कंप्यूटर के पीता का नाम Chalsbebeg हे 1822   में चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित पहला यांत्रिक कंप्यूटर है जो आज कंप्यूटर पर सबसे ज्यादा विचार करेगा। कंप्यूटर जो निर्देश   लेता है उसे इनपुट कहते है।  और प्रोसेस करके जो परिणाम देता है उसे आउटपुट ( Output) कहते है।  यह भविष्य ( Future) में आकड़ो को उपयोग के लिए स्टोर( Store)   भी करता है। कोई भी व्यक्ति  जो   कम्प्यूटर का इस्तेमाल किसी भी संचार के लिए    करता है यूजर( User) कहलाता है। कंप्यूटर हार्डवेयर Computer Hardware : Learn About  Computer Hindi ऐसे उपकरण (Device) जिनसे कंप्यूटर को बनाया जाता है जैसे-   इलेक्ट्रिक (Electric) , मैकेनिकल (Mechanical) और इलेक्ट्रॉनिक्स  उपकरण को हार्डवेयर कहा जाता है।  कंप्यूटर के वह सभी भाग ज